जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले में कई लोगों की मौत हुई है. वहीं इस हमले के विरोध में देशभर में गुस्सा और आक्रोश है. भारत के अलग-अलग शहरों में इस हमले के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहे हैं. हर हर और हर धर्म के लोगों ने इस कायराना हमले की निंदा की है. लोगों के द्वारा लगातार आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग भारत सरकार से की जा रही है. वहीं इस हमले पर लखनऊ ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने तमाम इमामों से मृतकों के लिए दुआ की अपील की है.
पहलगाम आतंकी हमले पर लखनऊ ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा, “…आज जुमे के मौके पर हमने सभी मस्जिदों और इमामों से अपील की है कि वे हमारे देश और पूरी दुनिया से आतंकवाद के खात्मे के लिए, खासकर इस बर्बर हमले में शामिल लोगों के खात्मे के लिए और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए एक विशेष दुआ का आयोजन करें.
“आतंकवादियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
लखनऊ ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने आगे कहा है कि, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जो दशहताना वाक्या पेश आया है, उसने पूरे मुल्क को झकझोर के रख दिया है. हर व्यक्ति इस घटना से दुखी हैं. जिनके घरों के लोग इस हमले में मारे गए हैं वो और भी ज्यादा दुखी हैं. जो इस हमले में घायल हुए हैं, उनके परिवार वाले उन्हें लेकर चिंतित हैं. मौलाना रशीद ने कहा है कि, जिन लोगों ने इस हमले को अंजाम दिया है, हमारी से हुकूमत से मांग है कि दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी और सख्त सजा दी जाए. ताकि दोबार इस तरह की घिनौनी हरकतें न कर सकें.