केजीएमयू में गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती परीक्षा अगले माह

# ## Lucknow

 केजीएमयू में गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए प्रवेश परीक्षा नवम्बर में होगी। शुक्रवार को केजीएमयू प्रशासन ने भर्ती परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया है। केजीएमयू की वेबसाइट पर सूचना दी गई है।केजीएमयू में अक्टूबर 2024 में 332 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाले गए थे। 17 प्रकार के पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए नवम्बर तक आवेदन फार्म जमा कराए गए थे। देश भर से हजारों लोगों ने आवेदन किया है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थी परेशान थे, क्योंकि उनको कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में संशय था।

अभ्यर्थियों की दिक्कतों को दूर करने के लिए संस्थान प्रशासन ने भर्ती परीक्षा नवंबर में कराने का फैसला किया है। प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के बाद केजीएमयू प्रशासन नैक की तैयारियों में उलझ गया था। इसकी वजह से भर्ती प्रक्रिया अटकी हुई थी। उन्होंने बताया कि परीक्षा नवंबर में प्रस्तावित है। अभी तारीख तय नहीं हुई। जल्द से जल्द परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी जाएगी। केजीएमयू की वेबसाइट पर भर्ती से संबंधित सभी जानकारी दी जाएगी।