KGF 2 ने तीसरे हफ्ते की शानदार कमाई, इस हफ्ते रिलीज हुई अजय और टाइगर की फिल्म को भी पीछे छोड़ा

# Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) केजीएफ चैप्टर 2 की कमाई का सिलसिला तीसरे हफ्ते में भी जारी है। इस फिल्म के आगे बॉक्स ऑफिस पर हीरोपंती 2 और रनवे 34 जैसी दो बड़ी फिल्में रिलीज़ हुईं हैं, लेकिन बावजूद इसके यश की फिल्म की तीसरे हफ्ते की शुरुआत भी शानदार रही है। फिल्म ने 16वें दिन एक और बड़ा मुकाम हासिल करते हुए 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया।

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने केजीएफ 2 की कमाई के ताज़ा आंकड़े जारी किए हैं। उनके मुताबिक फिल्म ने 16वें दिन शुक्रवार को 4.25 करोड़ रुपये की बेहतरीन कमाई की है। इससे पहले फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 80.18 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था और पहले हफ्ते (8 दिनों के हफ्ते में) में रिकॉर्ड तोड़ 268.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अब तक ये फिल्म कुल 353.06 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर चुकी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म क्या हिंदी में 400 करोड़ के आंकड़े को छू पाएगी।

हिंदी वर्ज़न में केजीएफ 2 ने रचा इतिहास

  • 50 करोड़ रुपये: पहले दिन
  • 100 करोड़ रुपये: दूसरे दिन
  • 150 करोड़ रुपये: चौथे दिन
  • 200 करोड़ रुपये: पांचवें दिन
  • 225 करोड़ रुपये: छठे दिन
  • 250 करोड़ रुपये: सातवें दिन
  • 300 करोड़ रुपये: ग्यारहवें दिन
  • 325 करोड़ रुपये: बारहवें दिन
  • 350 करोड़ रुपये: सोलहवें दिन

आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है और इसमें यश ने मुख्य भूमिका निभाई है। उनके अलावा फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधी शेट्टी, अर्चना जोइस और प्रकाश राज जैसे मंझे हुए कलाकार हैं। फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है। समीक्षों ने भी इसकी तारीफ की है।