(www.arya-tv.com) अयोध्या में प्रभु श्रीराम विराजे और देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. राम उत्सव की खुशी में काशी के केवटों ने भी रामभक्तों को अनोखा उपहार दिया. काशी में सुबह से ही नाविक समाज के लोग सभी प्रमुख घाटों से लोगों को फ्री में नौका विहार करा रहे है. यानि राम भक्तों को नाव पर बैठने का कोई पैसा नहीं देना होगा. यह क्रम पूरे दिन चलता रहेगा.
प्रभु राम के आने पर केवटों के इस अनोखे उपहार से हर कोई खुश है.सिर्फ इतना ही नहीं वाराणसी के सभी प्रमुख घाटों पर डीजे पर सुबह से राम धुन भी गूंज रही है. पूरे दिन यह क्रम चलता रहेगा. वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट के शंभु निषाद ने बताया कि आज उनकी ही नहीं बल्कि वाराणसी के दूसरे घाटों की भी नावें लोगों के लिए पूरी तरह फ्री है.
प्रभु श्री राम ने बनाया था केवटों को मित्र
निषाद समाज के लोगों ने वाराणसी के निषाद घाट पर भंडारे का भी आयोजन किया है जहां लोगों को प्रसाद वितरण किया जाएगा. शंभु निषाद ने बताया कि 500 साल के बाद प्रभु श्री राम फिर आज अपने भव्य मंदिर में विराजे है ऐसे में यह दिन पूरे नाविक समाज के लिए खास है क्योंकि प्रभु श्री राम ने केवटों को भी अपना मित्र बनाया था. आज हम उनके इसी मित्रता और प्यार का आभार व्यक्त कर रहे है.
गुब्बारे और फूलों से सजे नाव
नाविकों ने आज इस खास उत्सव के दिन अपनी नावों को भी सजा रखा है. वाराणसी की कई नावों को गुब्बारे और झंडे से सजाया गया. इसके अलावा कई नावों पर फूल भी लगा हैं.