(www.arya-tv.com)बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज को वैनिटी वैन उपलब्ध कराने वाले केतन रावल एक बार फिर मुंबई पुलिस की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने अपनी वैनिटी वैन लॉकडाउन के दौरान मुंबई के चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस के इस्तेमाल के लिए दी हैं। इतना ही नहीं, कुछ वैन उन्होंने कोविड मरीजों की देखभाल में लगे डॉक्टर्स की सेवा में भी लगाई हैं।खास बात यह है कि वैनिटी वैन के हर दिन के मेंटेनेंस का खर्च खुद केतन उठा रहे हैं, जो कि लगभग 40 हजार रुपए है।
मुंबई ने बहुत कुछ दिया, अब लौटाने की बारी है
बकौल केतन, “पुलिस हमारे लिए इतनी मेहनत कर रही है। इस वक्त हम उनकी तकलीफ दूर तो नहीं कर सकते, लेकिन थोड़ी कम करने की कोशिश में लगा हूं। मैंने पिछले साल भी तकरीबन 65 दिनों के लिए अपनी वैनिटी वैन्स दी थीं और इस साल भी यही कर रहा हूं। जब तक कोविड की स्थिति नहीं सुधरेगी, मैं सेवा में लगा रहूंगा। मैं करीब 15 साल से इस बिजनेस से जुड़ा हूं और मेरे पास लगभग 50 वैन हैं। मुंबई ने मुझे बहुत कुछ दिया हैं और अब लौटाने की मेरी बारी है।”
‘महिला पुलिस मुझे अपने भाई का दर्जा देती है’
केतन कहते हैं, “महामारी की वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बहुत नुकसान हुआ है। थिएटर्स बंद हैं। सिर्फ वेब सीरीज की कुछ शूटिंग चालू है। ऐसे में हमारा भी बहुत नुकसान हो रहा है। आने वाले 6-7 महीने तक स्थिति सुधरती नजर नहीं आ रही। ऐसे में हम वेब सीरीज और टीवी शूट पर ही निर्भर हैं। बिजनेस ठप पड़ा है। लेकिन जब मुंबई पुलिस मेरे काम की सराहना करती है, महिला पुलिस मुझे अपने भाई का दर्जा देती है तो अच्छा महसूस होता है। महिला पुलिस को बहुत तकलीफ होती थी। वे चाहकर भी इमरजेंसी में कहीं जा नहीं पाती थीं। शुरुआत में मुझे इन पुलिसवालों के लिए टेंट बनवाने का ऑफर आया था। लेकीन मैंने वैनिटी वैन देने का फैसला लिया।”
एक वैनिटी वैन पर करीब 2000 रुपए का खर्च
केतन ने अब तक करीब 18 से 20 वैनिटी वैन का इस्तेमाल पुलिस और डॉक्टर्स के लिए किया है, जिनका मेंटेनेंस भी वे खुद ही देख रहे है। वे बताते है, “साफ-सफाई कर्मचारियों से लेकर ड्राइवर तक सबको पैसे मैं अपनी तरफ से पैसा देता हूं। एक दिन में एक वैनिटी वैन पर लगभग 2000 रुपए का खर्च आता है। ये पैसे मैं अपनी जेब से ही दे रहा हूं।”
कुछ सेलेब्स, जो केतन की वैनिटी वैन यूज करते हैं
सैफ अली खान, जॉन अब्राहम, सनी देओल, अर्जुन रामपाल, कंगना रनोट, सोनाक्षी सिन्हा, शिल्पा शेट्टी, तापसी पन्नू, रोहित शेट्टी, संजय लीला भंसाली, निखिल अडवाणी जैसे कई सेलेब्स केतन की वैनिटी वैन का इस्तेमाल अपनी शूटिंग के दौरान करते हैं ।