कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के महाराष्ट्र और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दिए गए बयान पर सियासी हलचल तेज है. वहीं अब राहुल गांधी चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर अब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी निशाना साधा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी संवैधानिक संस्थाओं पर लगातार हमला कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव पर भी तंज कसा है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“राहुल गांधी अपने कपार पर संविधान रखकर पूरी दुनिया में ‘छुट्टा’ घूम रहे हैं. इसके साथ ही वह संवैधानिक संस्थाओं पर लगातार हमला करने का ‘दुस्साहस’ भी कर रहे हैं. उनके लिए या तो संविधान एक किताब है या फिर उनका संविधान प्रेम महज एक ‘मुखौटा’.”
इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दूसरे पोस्ट में लिखा-“कांग्रेस मुक्त भारत की गारंटी बने राहुल गांधी,पिछड़ों-दलितों के स्वाभाविक विरोधी अखिलेश यादव, दोनों ही सत्ता वियोग से बौखलाए हुए हैं. अब तो उन्हें हर सपना भी नरेंद्र मोदी का ही दिखता है – मोदी फोबिया चरम पर!”
बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार (7 जून) को आरोप लगाया कि 2024 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ‘‘लोकतंत्र में धांधली का ब्लूप्रिंट’’ था. उन्होंने कहा कि यह ‘‘मैच फिक्सिंग’’ अब बिहार में भी दोहराई जाएगी और फिर उन जगहों पर भी ऐसा ही किया जाएगा, जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हार रही होगी.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा-“ये समझना बिल्कुल मुश्किल नहीं है कि महाराष्ट्र में भाजपा इतनी बौखलाई हुई क्यों थी. चुनाव में धांधली भी मैच फिक्सिंग की तरह होती है, जो पक्ष धोखाधड़ी करता है, वो भले ही जीत जाए, लेकिन इससे लोकतांत्रिक संस्थाएं कमजोर होती हैं और जनता का नतीजों से भरोसा उठ जाता है.”