(www.arya-tv.com) आगरा में RPF को कंट्रोल रूम की सूचना पर ट्रेन के अंदर बैठे एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। आरोपी केरला का रहने वाला है। वहां से सोने की चेन लूट कर फरार हुआ था।
RPF थाना आगरा कैंट के प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम को फोन से सूचना प्राप्त हुई थी की केरला के थाना हिल पैलेस में नंद किशोर पुत्र मदन लाल निवासी पंजाब के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज है। आरोपी एक तीन तोले की चेन लूट कर भागा है। इस समय वो ट्रेन नंबर 12643 में बैठ कर कहीं जा रहा है।RPF की टीम ने आगरा कैंट के प्लेटफार्म नंबर तीन पर ट्रेन के आते ही उसे ढूंढना शुरू किया। इस दौरान उसकी फोटो के जरिए उसे जनरल कोच में कांस्टेबल राहुल कुमार और मीना खातून ने पहचान लिया और दबोच लिया। आरोपी के पास से मोबाइल, सोने की चेन बरामद हुई है। केरला पुलिस के सी आई गोपा कुमार को इसकी सूचना दी गई है। उनके द्वारा आरोपी को लेने के लिए टीम भेजी जा चुकी है।