(www.arya-tv.com) केरल की नर्स पुष्पलता ने कोरोना टीका लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। 15 अगस्त को चेंगनूर जिला अस्पताल में उन्होंने 7.5 घंटे में 893 लोगों को डोज लगाए। इस उपलब्धि पर उन्हें स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने मंगलवार को सम्मानित किया। पुष्पलता इस सफलता का श्रेय टीम वर्क को देती हैं। उन्होंने बताया कि उनके साथ काम करने वाले हर वर्कर ने अपना काम समय पर पूरा किया। पुष्पलता ने वैक्सीन से संबंधित सभी कार्य नियमों के तहत ही पूरे किए। स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने पुष्पलता के प्रयासों की सराहना की। साथ ही हर स्टाफ मेंबर द्वारा अपना काम समय पर पूरा किये जाने की भी तारीफ की। उन्होंने यह भी कहा कि इसी तरह के लोग सिस्टम को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।
पुष्पलता ने जॉर्ज को बताया कि वे नर्स बनने से पहले एक सिंगर थीं। उसने शादी के बाद अपने ससुराल वालों की मदद से नर्सिंग एजुकेशन पूरी की। पुष्पलता पूरी ईमानदारी के साथ अपना काम करना पसंद करती हैं। उनकी टीम के अन्य सदस्यों के नाम सिराज, श्रीदेवी, रम्या और अनिमोल हैं। इन सभी को जॉर्ज ने बधाई दी।