गीता महोत्सव के अवसर पर 24 दिसम्बर को लखनऊ में मुख्य अतिथि होंगे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) भारत समृद्धि के तत्वावधान में आयोजित गीता जयंती महोत्सव एवं गीता का अंतर्संगीत पुस्तक का विमोचन आगामी 24 दिसंबर को आयोजित किया गया है।

रवि राठौर ने बताया कि भारत समृद्धि के अध्यक्ष शैलेंद्र दुबे, महामंत्री धीरज उपाध्याय, त्रिवेणी मिश्रा, श्याम जी त्रिपाठी एवं रीना त्रिपाठी ने आज यहां जारी वक्तव्य में बताया कि गीता जयंती महोत्सव का आयोजन 24 दिसंबर को अपराह्न 3:00 बजे कानपुर रोड स्थित सिटी मोंटेसरी स्कूल के प्रेक्षाग्रह में होगा।

महोत्सव में मुख्य अतिथि केरल के महामहिम राज्यपाल माननीय आरिफ मोहम्मद खान होंगे।महोत्सव में ही विद्वान लेखक, विचारक, स्तंभकार एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष माननीय हृदय नारायण दीक्षित की पुस्तक ‘गीता का अंतर्संगीत” के द्वितीय संस्करण का विमोचन केरल के महामहिम राज्यपाल द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुख्य उद्बोधन माननीय हृदय नारायण दीक्षित का होगा। विषय प्रवर्तन श्री शैलेंद्र दुबे द्वारा रखा जाएगा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र के सह संपर्क प्रमुख माननीय मनोज जी और भाजपा के महामंत्री संजय राय जी का वक्तव्य होगा।

महोत्सव की अध्यक्षता राष्ट्र धर्म के संपादक प्रोफेसर ओमप्रकाश पांडे जी करेंगे।भारत समृद्धि के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम में सभी आमजन, बुद्धिजीवी, विद्यार्थी, कर्मचारी, शिक्षक,व्यापारी सादर आमंत्रित है।