दिल्ली की सल्तनत के सुल्तान बनें केजरीवाल, बीजेपी को सिर्फ 8 सीटें

# ## Lucknow National UP

लखनऊ। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली बीजेपी मजह 7 साल पहले जन्मी आम आदमी पार्टी के सामने दहाईं का आकड़ा भी नहीं छू पाई।

मंगलवार का दिन अरविंद केजरीवाल के लिए बेहद खास रहा। दिल्ली में जीत की हैट्रिक ने उनकी खुशी को और बढ़ा दिया। लगातार दूसरी बार ‘आप’ ने बीजेपी को मात दे दी और बीजेपी की दिल्ली में 22 साल के सत्ता के वनवास को खत्म करने की कोशिशें धरी की धरी रह गईं। इस तरह से बीजेपी का वनवास 5 साल का इजाफा और हो गया है।

यह दूसरा मौका था जब बीजेपी आम आदमी पार्टी ने लगातार दूसरी बार शिकस्त दी और भाजपा दोनों बार डबल डिजिट भी पार नहीं कर सकी। दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की मिली प्रचंड जीत ने बीजेपी की रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जिस तरह बीजेपी इने दिल्ली चुनाव में पूरी ताकत लगा दी थी पर परिणाम सकारात्मक नहीं ला पाई। AAP ने 70 में से 62 सीटें जीती हैं, जबकि भाजपा सिर्फ 8 सीटों पर सिमट गई। वहीं 2015 की तरह इस बार भी कांग्रेस शून्य पर रही।