केजरीवाल के समर्थन में उतरी बेटी ह​र्षिता, संबित पात्रा ने उठाया सवाल

# ## National UP

कल्याणी ग्रुप, डेक्सपो के 10 वें संस्करण में स्वदेशी उत्पाद सकारात्मकता की एक सरणी

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में चुनावी तारीख नजदीक आते ही राजनीति और तेज हो गई है। अरविंद केजरीवाल ने अपनी बेटी को मैदान में उतार दिया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकी बताए जाने के खिलाफ अब उनकी बेटी हर्षिता ने उनका बचाव किया है। हर्षिता ने कहा कि वे कहते हैं कि राजनीति गंदी है, लेकिन यह एक नया स्तर है। बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए हर्षिता केजरीवाल ने कहा कि क्या लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा देने वाला आतंकवादी हो सकता है? क्या बच्चों को शिक्षित करने वाला आतंकवादी हो सकता है? क्या बिजली और पानी की आपूर्ति में सुधार करने वाला आतंकवादी हो सकता है?

हर्षिता केजरीवाल ने कहा, ‘मुझे अभी भी याद है कि हर रोज जब हम जगाते थे तो मेरा भाई, माता, दादा-दादी और मैं, सुबह 6 बजे भगवद् गीता पढ़ते हैं और इंसान से इंसान का हो भाईचारा गीत गाते हैं। हमें इसके बारे में पढ़ाया भी जाता है। क्या यह आतंकवाद है?’

हर्षिता ने कहा कि दिल्ली की जनता 11 फरवरी को फैसला करेगी कि क्या वह आरोपों पर वोट करते हैं या फिर काम पर। केजरीवाल के अपनी बेटी को चुनावी मैदान में प्रचार के लिए उतारने पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने उन पर निशाना साधा है।

क्या कहा पात्रा ने
अपने बेटी को पढ़ा-लिखा कर अपने campaign में भेजो ..और दूसरों के बच्चों को बंदूक़ दे कर हिंदुओं को बदनाम करने शाहीन बाग भेजो ..ये कैसा न्याय है केजरीवाल जी??