मजीठा में जहरीली शराब पीने से कई की मौत पर अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- ‘दोषी कोई भी क्यों न हों, उन्हें सजा मिलेगी’

# ## National

 पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत होने के बाद आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल मंगलवार को एक्शन मोड में दिखाई दिए. उन्होंने इस हादसे को कहा है कि जहरीली शराब के पीछे जिस किसी का भी हाथ है, उसे बख्शा न हीं जाएगा. पंजाब सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

आम  आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद ने कहा, “मजीठा में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई है. इसमें जो लोग भी शामिल हैं, वे चाहे कितने भी रसूख वाले क्यों ना हों, कितने भी बड़े क्यों ना हों, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलेगी.”