‘अगर BJP में हिम्मत है तो…’, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल की खुली चुनौती

# ## National

(www.arya-tv.com)  आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और केंद्र सरकार को बड़ी चुनौती दी है. उन्होंने ‘जनता की अदालत’ में कहा कि हमारी पार्टी  विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है.

उन्होंने आगे कहा, “अगर भारतीय जनता पार्टी में हिम्मत है तो नवंबर में ही महाराष्ट्र और झारखंड के साथ दिल्ली में भी चुनाव कराए.” अरविंद केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में रविवार (6 अक्टूबर) को कहा कि ‘जनता की अदालत’ देश की राजनीति को एक नई दिशा देने वाले साबित होंगे.