नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार तीसरी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। रामलीला मैदान में 16 फरवरी को अरविंद केजरीवाल शपथ लेने वाले हैं।
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को भी शपथ ग्रहण समारोह में न्यौत दिया है। अब तक केजरीवाल की तरफ से किसी बड़े नेता को न्यौता नहीं गया है। अब देखने वाली बात यह है कि केजरीवाल की शपथ समारोह में और किसे न्यौता दिया जाएगा और कौन आएगा।
इससे पहले कहा जा रहा था कि कोई भी विपक्षी नेता शपथ ग्रहण समारोह में नहीं बुलाया जाएगा।