केजरीवाल ने दिल्ली के वायु प्रदूषण पर बुलाई इमरजेंसी बैठक;सुप्रीम कोर्ट की फटकार

# ## National

(www.arya-tv.com) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर आज इमरजेंसी बैठक बुलाई है। इसमें उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और दिल्ली के प्रमुख सचिव मौजूद रहेंगे। इस बैठक में वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने पर चर्चा की जाएगी।

हवा सुधारने के लिए तत्काल कुछ कीजिए

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को फटकार लगाई है। कोर्ट ने सरकार से सोमवार तक इमरजेंसी प्लान तैयार करने को कहा है। चीफ जस्टिस रमना ने शनिवार को कहा, ‘आपको पता है कि हालात कितने गंभीर हैं। यहां तक कि हम अपने घरों में भी मास्क पहन रहे हैं।’

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से एयर क्वालिटी सुधारने के लिए सोमवार तक इमरजेंसी प्लान तैयार करने को कहा। CJI ने कहा, ‘आप बताइए कि आप कैसे इमरजेंसी स्टेप उठाने की तैयारी कर रहे हैं? क्या 2 दिन का लॉकडाउन लगाएंगे? AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) को नीचे लाने के लिए आपके पास क्या योजना है?’