7 मई से शुरू होगी जून माह के लिए केदारनाथ हेली सेवा की टिकट बुकिंग, IRCTC ने जारी की गाइडलाइन

# ## National

गर्मियों में चारधाम यात्रा की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की मांग लगातार बढ़ रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी (IRCTC) ने जून माह के लिए केदारनाथ हेली सेवा की ऑनलाइन टिकट बुकिंग की तिथि घोषित कर दी है. टिकट बुकिंग 7 मई से दोपहर 12 बजे शुरू होगी और केवल आधिकारिक पोर्टल www.heliyatra.irctc.co.in के माध्यम से की जा सकेगी.

इससे पहले 31 मई तक की बुकिंग खोली गई थी, जो महज पांच मिनट के भीतर पूरी तरह फुल हो गई. ऐसे में जून माह के लिए टिकट बुक कराने की योजना बना रहे यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते सभी दिशा-निर्देश पढ़कर वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर लें, ताकि बुकिंग के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो.

जून महीने की बुकिंग 7 मई से शुरू होगी
आईआरसीटीसी के अनुसार, 7 मई को जो बुकिंग शुरू होगी, वह 1 जून से 30 जून तक की यात्रा के लिए होगी. यह सेवा सोनप्रयाग, फाटा, गुप्तकाशी और सिरसी जैसे हेलीपैड से केदारनाथ तक यात्रियों को पहुंचाने का काम करती है. हर साल भारी संख्या में श्रद्धालु हेलीकॉप्टर सेवा का उपयोग करते हैं, जिससे समय और कठिन चढ़ाई दोनों की बचत होती है.

आईआरसीटीसी ने यात्रियों को ठगी से बचाने के लिए कुछ अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं. टिकट बुकिंग केवल www.heliyatra.irctc.co.in वेबसाइट से ही मान्य होगी. किसी भी अन्य वेबसाइट, एजेंसी या मोबाइल नंबर से बुकिंग न करें. भुगतान भी केवल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही करें. किसी व्यक्ति द्वारा भेजे गए क्यूआर कोड या यूपीआई आईडी पर भुगतान न करें.

हेली सेवा की मांग साल दर साल बढ़ी
किसी तरह की धोखाधड़ी या ठगी की आशंका होने पर तुरंत 1930 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित करें. हर साल हेली सेवा की टिकटों की भारी मांग रहती है, ऐसे में बुकिंग खुलते ही सीटें भर जाती हैं. इसलिए यात्रियों से अनुरोध है कि वे समय से पहले तैयार रहें और केवल अधिकृत माध्यमों से ही सेवा का लाभ लें.