कृष्णा नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कालेज व आर्यकुल कालेज के बीच मैच आयोजित हुआ
आर्यकुल कालेज ने टाॅस जीत कर पहले बॉलिंग का फैसला लिया
(ARYA TV)लखनऊ स्थित के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम में कृष्णा नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कालेज व आर्यकुल कालेज के बीच मैच आयोजित हुआ। जिसमें प्रमुख रूप से प्रबंध तंत्र की ओर से आर्यकुल कालेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह व कृष्णा नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कालेज की ओर से प्रबंध निदेशक तेजल जरीवाला मुख्य रूप से उपस्थित रहे। आर्यकुल कालेज के क्रिकेट छात्र दल के अध्यक्ष सिद्धार्थ राजेन्द्र ने बताया कि आर्यकुल कालेज ने टाॅस जीतने के बाद पहले बॉलिंग का फैसला लिया और शानदार बॉलिंग के दम पर कृष्ण कृष्णा नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कालेज के क्रिकेट छात्र दल की टीम को मात्र 70 रन पर ही आलआउट कर दिया। इसके बाद आर्यकुल कालेज की क्रिकेट टीम मैदान पर उतरी और 12.4 ओरव में ही जीत हासिल करके कालेज का नाम रोशन किया। एम्पायर की भूमिका में आर्यकुल कालेज के बाल कृष्ण सिंह मैदान में उपस्थित रहे । मैच में आर्यकुल बीफार्मा चौथे वर्ष के छात्र जितेन्द्र कुमार ने तीन विकेट के साथ 23 रन बनाकर नाबाद रहे।खेल प्रतियोगिता में आर्यकुल कालेज के शोध निदेशक डॉ.रविकांत उपस्थित रहे।