(www.arya-tv.com) कौन बनेगा करोड़पति शो (Kaun Banega Carorpati) में भी कुतुब मीनार से जुड़े एक सवाल ने कंटेस्टेंट को ऐसा उलझाया कि वह इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई. यही नहीं, जब यह सवाल ऑडियंस से पूछा गया, तो वह भी इसका जवाब नहीं दे सके. अंत में, इस सवाल का जवाब अमिताभ बच्चन को ही देना पड़ा. अगर कंटेस्टेंट ने इस सवाल का जवाब दे दिया होता, तो वह 6.4 लाख रुपये जीत सकती थीं, लेकिन इस सवाल का जवाब नहीं देने की वजह से उन्हें 3.2 लाख रुपये से ही संतोष करना पड़ा.
किससे पूछा गया कुतुब मीनार से जुड़ा सवाल
जनरल नॉलेज आधारित शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 में अंडमान निकोबार की शोभिता श्री (Shobhika Shree) क्या था ‘कुतुब मीनार’ से जुड़ा 6.4 लाख रुपये का सवाल, जिसका कोई नहीं दे पाया जवाब पहुंची थीं. हॉट सीट पर अपनी जगह बनाने वाली शोभिता दिल्ली में ही रहती हैं और यहीं केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के लिए काम करती हैं. वह सभी सवालों का जवाब देते हुए चली जा रही थीं कि इसी बीच जैसे ही वह 6.4 लाख रुपये के सवाल पर पहुंचीं, एक सवाल ऐसा आया कि वह रुक सी गईं. दरअसल, उनसे कुतुब मीनार की मरम्मत से जुड़ा एक सवाल पूछा गया, जिसके सही उत्तर को लेकर वह कंफ्यूज हो गईं, जिसकी वजह से वह आगे नहीं बढ़ीं और महज 3.2 लाख रुपये लेकर घर गईं.
क्या था वह सवाल
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 में अमिताभ बच्चन ने हॉट सीट पर बैठीं शोभिता से पूछा कि “कुतुब मीनार की सतह पर लिखे शिलालेखों के अनुसार, इनमें से किसने कुतुब मीनार की मरम्मत की थी?” इसके लिए उन्हें चार ऑप्शन दिए गए. पहला विकल्प था सिकंदर लोदी, दूसरा था खिज्र खान, तीसरा ऑप्शन था अकबर और चौथे ऑप्शन के रूप में मोहम्मद बिन तुगलक का नाम दिया गया, लेकिन वह इन चारों नामों में से किसी को लेकर कंफर्म नहीं हो रही थीं. इसके लिए उन्होंने अपनी लाइफलाइन ऑडियंस पोल का सहारा लिया, लेकिन अधिकतर दर्शकों ने भी उसका गलत उत्तर दिया, जिससे वह 6.4 लाख रुपये नहीं जीत सकीं.
क्या था सही जवाब
दरअसल, इस सवाल के सही जवाब के रूप में पहला विकल्प सिकंदर लोदी का नाम सही था. असल में सिकंदर लोदी ही था, जिसने फिरोज शाह तुगलक के साथ मिलकर 16वीं शताब्दी में कुतुब मीनार की मरम्मत कराई थी. इसका जिक्र कुतुब मीनार परिसर में लगे शिलालेखों पर भी देखने को मिलता है.