प्राकृतिक आपदा से हताहत किसानों के लिए सांसद कौशल किशोर ने उठाई आवाज

Lucknow UP
  • सांसद कौशल किशोर नेसीएम योगी से मुलाकात के लिए मांगा समय
  • बारिश व ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान के मद्देनजर उन्हें जल्द मुआवजा दिलाये जाने की करेंगे मांग

लखनऊ(Rahul Tiwari)। मौसम के मिजाज में हो रहे लगातार बदलाव व बारिश एवं ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों का हुआ है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को फसलों के नुकसान का आकलन कर किसानों को मुआवजा उपलब्ध कराने के निर्देश दे रखे हैं पर बीजेपी के मोहनलालगंज सीट से सांसद कौशल किशोर ने भी किसानों के नुकसान को लेकर चिन्ता जाहिर की है और कहा है कि वे दिल्ली से लौटने के बाद इस संदर्भ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे और राजधानी के किसानों को जल्द ही मुआवजा दिलवाने का आग्रह करेंगे।

दिल्ली में चल रहे संसद के सत्र में भाग लेने दिल्ली गये बीजेपी के मोहलाललगंज सांसद कौशल किशोर ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि उन्हे यह जानकारी मिली थी कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मलिहाबाद,काकोरी,सरोजनी नगर व मोहनलालगंज में पिछले दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि से बड़ी मात्रा में किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि वे किसानों की मदद के लिए सदैव ही तत्पर रहते हैं और उनके इस नुकसान से उन्हे भी दुख हुआ है।

बीजेपी सांसद ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी किसानों के नुकसान की भरपाई को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया है और वे स्वंय भी दिल्ली से वापस लौटने के बाद मुख्यमंत्री से मुलाकात कर राजधानी के किसानों को जल्द ही मुआवजा दिलवाने का आग्रह करेंगे। सांसद ने दिल्ली से ही सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मिलने के लिए समय मांगा है। सांसद ने बताया कि मलिहाबाद क्षेत्र पहले से ही फल पट्टी घोषित है और वहां पर किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।