लखनऊ। सरोजनी नगर विकासखण्ड में सरोजनी नगर तहसील में कौशल यूथ ब्रिगेड के लोगों ने तहसील प्रशासन व सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टरों व कर्मचारियों का कोरोना योद्धा के रूप में पुष्प फल व सैनिटाइजर देकर अभिनंदन किया।
कोरोना महामारी से बबचाव को लेकर जारी लाकडाउन के दौरान सरोजनी नगर के एसडीएम प्रफुल्ल त्रिपाठी तथा तहसीलदार के स्टाफ व एलायंस संस्था के कर्मचारी लोगों को राशन पहुंचाने में मदद कर रहे हैं उनका भी अभिनंदन किया गया। कोरोना योद्धाओं का अभिनंदन सांसद कौशल किशोर व यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष के.के रघुवंशी, संजय रावत रज्जन रावत, सुबोध रावत, अनीता रावत, ज्ञानचंद ज्ञानी, प्रवीण अवस्थी द्वारा किया गया।
तहसील सरोजनी नगर के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का एलायंस संस्था के पदाधिकारियों का तथा मीडिया के लोगों का भी कौशल यूथ बिग्रेड के द्वारा 2-2 मिनट तक तालियां बजाकर अभिनंदन किया गया। कौशल यूथ बिग्रेड की टीम ने सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ का भी अभिनंदन किया और उनका हौसला बढ़ाया। सांसद कौशल किशोर ने तहसील कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों व सभी स्टाफ के लोगों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आप सभी लोग करोना से लड़ने के लिए करोना योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं एवं जरूरतमंद लोगों तक राशन व पानी व दवा पहुंचाने का काम कर रहे हैं तथा साथ में राशन कार्ड भी बनवाने का काम कर रहे हैं जिसके कारण लाक डाउन पूरी तरह सफल हो रहा है।
इसलिए हम सब आपका अभिनंदन करते हैं। सांसद कौशल किशोर के साथ सांसद प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी भाजपा के के रघुवंशी, वरिष्ठ पत्रकार गुलाब सिंह राठौर विधानसभा सभा संयोजक भुवनेन्द्र प्रताप सिंह मुन्ना, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमित तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद थे।