सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं : सांसद कौशल किशोर

Lucknow

सरोजनी नगर। रविवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सिग्नेट पार्क होटल में कौशल किशोर यूथ ब्रिगेड के द्वारा वैचारिक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मोहनलालगंज के भाजपा सांसद एवं पर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद कौशल किशोर को आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय पासी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी रावत ने की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के विधि प्रवक्ता डा.पंकज रावत मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर ने बताया कि सरकार ने दलितों वंचितों शोषितों के लिए सैकड़ों योजनाएं चलाई हैं। लेकिन कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की लापरवाही और भ्रष्टाचार की आदत के चलते यह योजनाएं जन-जन तक नहीं पहुंचा रही हैं जहां पर यह कल्याणकारी योजनाएं नहीं पहुंच रही हैं कौशल किशोर यूथ ब्रिगेड के सदस्य इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करके अधिकार वंचितों को अधिकार दिला कर सरकार की मदद करने का कार्य करें।

यूथ ब्रिगेड के सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत एक ऐसा देश है जहां पर 65% युवा हैं और इतिहास गवाह है कि जिस ओर युवा चलते हैं उस ओर जमाना चलता है इसलिए युवाओं को अपनी सारी ऊर्जा समाज के उत्थान मैं लगानी है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कौशल किशोर यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.के रघुवंशी, उपाध्यक्ष रज्जन लाल रावत, राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट सुशील रावत, राष्ट्रीय संयोजक पंकज रावत, सचिव सुमेर रावत, कोषाध्यक्ष संजय रावत, संगठन मंत्री सुबोध रावत, प्रचार मंत्री रामबाबू रावत, सिधौली विधानसभा प्रभारी सुमित सिंह राजवंशी, आदि लोग उपस्थित रहे।