जबरन CAA को मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा विपक्ष- कौशल किशोर

Lucknow

सरोजनीनगर। मोहनलालगंज सेे भाजपा सांसद कौशल किशोर ने कहा कि नागरिक संसोधन कानून बाहर से आने वाले लोगो को नागरिकता देने के लिए बनाया गया। लेकिन मुद्दा विहीन विपक्ष केवल एक धर्म का वोट लेने के लिए सीसीए का विरोध कर रहे है। सांसद श्री किशोर रविवार को भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज कुमार सिंह चैहान द्वारा सरोजनीनगर के बनी गांव में आयोजित नवनियुक्त जिलाध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्षों के लिए आयोजित स्वागत समारोह एवं सीसीए के समर्थन में आयोजित जनसभा को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता राज कुमार सिंह चैहान की अध्यक्षता में आयोजित इस स्वागत समारोह में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, बंगलादेश व अफगानिस्तान में धार्मिक रूप से प्रताड़ित किये जाने से परेशान होकर भारत आने वाले शरणार्थियों को नागरितका देने के लिए सीसीए लागू किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सपा, बसपा व कांग्रेस के नेताओं की राजनीति खत्म हो रही है। इसलिए वह घुसपैठियों को भी नागरिकता दिलाने के लिए सीसीए का विरोध कर रहे है।

इस मौके पर सांसद कौशल किशोर ने 21 जनवरी को राजधानी के आशियाना में आयोजित होने वाली केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा को सफल बनाने के लिए भारी संख्या में पहुंचने की अपील की। समारोह को सरोजनीनगर संयोजक भुवनेन्द्र प्रताप सिंह मुन्ना, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश शुक्ला विन्धेश्वरी, जिला मंत्री रेनू सिंह, पूर्व जिला मंत्री सन्तोष कुमार अवस्थी, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी अशोक तिवारी  सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।