पहलगाम हमले पर सामने आया मास्टरमाइंडर कसूरी का वीडियो, बोला – ‘मैंने नहीं कराया, भारत जंगी दुश्मन’

# ## National

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कठोर कदम उठाए हैं. इसका अब असर भी दिखने लगा है. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई. इसके पीछे लश्कर ए तैयबा के डिप्टी कमांडर सैफुल्लाह कसूरी का हाथ बताया जा रहा है. भारत के एक्शन के बाद कसूरी ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें उसने हमले की निंदा की है और कहा कि वह इसका जिम्मेदार नहीं है.

भारत ने बुधवार रात सीसीएस की बैठक में पांच बड़े फैसले लिए. इसमें इंडस वाटर ट्रीटी रोकने समेत कई कठोर कदम उठाए गए. इसके बाद लश्कर ए तैयबा के डिप्टी कमांडर सैफुल्लाह कसूरी ने बयान जारी किया है. उसने कहा उसका पहलगाम के आतंकी हमले से कुछ लेना देना नहीं है. इतना ही नहीं उसने शुरुआत में पहलगाम हमले की निंदा भी की है.

कसूरी ने भारत को बताया जंगी दुश्मन –

कसूरी ने वीडियो में कहा, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ है, हम इसकी निंदा करते हैं. इस हमले की आड़ में हिन्दुस्तान की मीडिया ने मुझे जिम्मेदार ठहराया है. पाकिस्तान पर भी इल्जाम लगाया है. यह अफसोसनाक बात है. हिन्दुस्तान पाकिस्तान को तबाह करना चाहता है. वो एक जंगी दुश्मन है. उसने कश्मीर में 10 लाख की फौज भेजकर जंग का माहौल बना दिया है.

मास्टरमाइंड कसूरी ने भारत पर लगाया साजिश का आरोप –

कसूरी का कहना है कि भारत ने खुद ही पहलगाम में हमला करवाया है और वही इसका जिम्मेदार है. यह उसकी साजिश है. पाकिस्तान का इससे कोई लेनादेना नहीं है.