वाराणसी (www.arya-tv.com) श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण-सुंदरीकरण परियोजना के तहत बनाए जा रहे कॉरिडोर का बजट 20.33 करोड़ तक बढ़ गया है। इसमें संशोधन के लिए कार्यदायी एजेंसी लोक निर्माण विभाग ने फाइल शासन को भेजी है। इसे लेकर अधिशासी अभियंता संजय गोरे शुक्रवार को सुबह ही लखनऊ रवाना हुए। बजट बढ़ाने के बाद बिड़ में न्यूनतम दर वाली अहमदाबाद की कंपनी पीएसपी को वर्क आर्डर जारी किया जाएगा।
वास्तव में कॉरिडोर की कंसल्टेंट कंपनी एचसीपी ने ड्राइंग-डिजाइन के साथ 460 करोड़ का आकलन दिया था। शासन ने इसके कई मदों में कटौती कर 318.67 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया था। इसमें 18 करोड़ स्टैबलिशमेंट मद के हैैं। इस पर अक्टूबर में कैबिनेट ने मुहर लगा दी थी।
इसके बाद 25 नवम्वर को निर्माण के लिए निविदा जारी की गई। इसके लिए प्री बिड में तो चार कंपनियां आईं लेकिन निविदा में भागीदारी सिर्फ दो ने ही की। इसमें शामिल दोनों कंपनियों यथा अहमदाबाद की पीएसपी प्रोजेक्ट्स व शापुरजी-पालोनजी टेक्नीकल बिड में पास हो गईं लेकिन फाइनेंसियल बिड में न्यूनतन दर पीएसपी की रही। उसने 339 करोड़ तो शापुरजी-पलोनजी ने निविदा में 422 करोड़ में कार्य करने का प्रस्ताव दिया था।
कम दर के लिहाज से कॉरिडोर का निर्माण पीएसपी प्रोजेक्ट्स को देना तय हो गया लेकिन बात बजट में फंसे होने से वर्क आर्डर अभी नहीं जारी किया जा सका है। एक्सईएन संजय गोरे के अनुसार पुराने दर पर आकलन तैयार होने से बजट में अंतर आ रहा है। इसमें संशोधन के साथ वर्क आर्डर जारी किया जाएगा।
