करवा चौथ के लिए बुक हुए पार्लर, इस खास मेकअप की है जबरदस्त डिमांड

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  करवा चौथ महिलाओं का सबसे बड़ा और खास पर्व है. इस दिन औरतें अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं, जो पति और पत्नी के अटूट प्रेम का उत्सव होता है. इस दिन महिलाएं व्रत रखने के साथ-साथ अपनी साज-सज्जा का भी विशेष ख्याल रखती हैं. कानपुर महानगर में करवा चौथ को लेकर बाजार गुलजार है, और शहर के ब्यूटी पार्लर भी महिलाओं के लिए खास ऑफर दे हैं, जो उन्हें बेहद पसंद आ रहे हैं. बड़ी संख्या में महिलाओं ने पहले से बुकिंग कराई है. आइए जानते हैं कि किस प्रकार के मेकअप की अधिक मांग है और महिलाओं को किस रेट पर खास ऑफर मिल सकते हैं.

लाइट मेकअप की सबसे अधिक मांग
ब्यूटी पार्लर महिलाओं के लिए खास ऑफर लेकर आए हैं. इनमें मेकअप पर 50% तक की छूट दी जा रही है. आमतौर पर जो मेकअप ₹5000 से शुरू होते थे, वे अब सिर्फ 2500 रुपए से शुरू हो रहे हैं. वहीं, ₹8000 तक के सिंगल डे मेकअप भी उपलब्ध हैं. इस बार महिलाएं सबसे ज्यादा लाइट मेकअप की मांग कर रही हैं, जो आजकल सबसे ट्रेंडी है. इसके अलावा, हाइड्रेशन मेकअप भी काफी पसंद किया जा रहा है, जो एकदम लाइट होता है.

पिछली बार से इस बार बाजार में है ज्यादा रौनक 

पार्लर संचालकों का कहना है कि इस बार पिछले साल की अपेक्षा व्यापार ज्यादा अच्छा है. बड़ी संख्या में महिलाएं यहां पर बुकिंग कर रही हैं. अच्छे ऑर्डर समय पर मिल रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि इस बार करवा चौथ पर ब्यूटी पार्लर मार्केट भी अच्छा बिजनेस करेगी.

करवा चौथ के लिए पहले से ही चल रही है तैयारी
करवा चौथ के लिए पहले से ही तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. दो दिन पहले ही बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने मेकअप बुक करा दिए थे. सबको समय दे दिया गया है और अगर सबसे ज्यादा डिमांड की बात की जाए तो जिन लोगों की नई शादियां हुई हैं, उनकी मेकअप की मांग सबसे ज्यादा है. ये महिलाएं इस त्योहार को विशेष रूप से मनाती हैं और जिस तरह से लड़कियां शादी के लिए तैयार होती हैं, उसी प्रकार वे अपने पहले करवा चौथ के व्रत के लिए भी तैयारियां कर रही हैं.