अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘अला वैंकुंठपुरमलो’ के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)कई महीनों से बॉलीवुड इंडस्ट्री के गलियारों में चर्चा चल रही है कि कार्तिक आर्यन जल्द ही दक्षित भारत की पॉपुलर फिल्म अला वैकुंठपुरमलो में नजर आने वाले हैं। हाल ही में एक्टर ने इस फिल्म के गाने बोटा बोम्मा में धमाकेदार डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसके बाद से ये खबरें और भी पक्की हो गई हैं। अला वैकुंठपुरमलो फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी जिसमें अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े लीड रोल में थे। कार्तिक के साथ इस फिल्म में कीर्ति सेनन को कास्ट किए जाने की खबरें भी हैं। इससे पहले ये जोड़ी लुका छिपी में साथ आई है। अला वैकुंठपुरमलो के अलावा भी जल्द ही कई साउथ की हिट फिल्मों की हिंदी रीमेक फिल्में रिलीज होने वाली हैं। आइए जानते हैं वो फिल्में कौन सी हैं-

जर्सी

अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक कबीर सिंह के बाद शाहिद कपूर जल्द ही स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म जर्सी में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म तेलुगू फिल्म की हिंदी रीमेक होने वाली है जिसमें मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म की कहानी एक नाकामयाब क्रिकेटर पर आधारित होने वाली है जो अपने बेटे के कहने पर दोबारा खेल में वापसी करने की कोशिश करता है। अपकमिंग फिल्म जर्सी को गौथम तिन्नानूरी डायरेक्टर कर रहे हैं जिन्होंने ऑरिजिनल फिल्म भी डायरेक्ट की थी। इस फिल्म को दीवाली पर रिलीज करने की तैयारी है जिसकी बॉक्स ऑफिस क्लैश अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज से होने वाला है।

जिगरठंडा

सोनचिड़िया निर्माता अनिल चौबे जल्द ही साउथ की फिल्म जिगरठंडा का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं जिसमें कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आ सकते हैं। इस फिल्म की खबरें 2019 से आ रही हैं, हालांकि इसका काम शुरू नहीं हुआ है। शुरुआत में इसे फरहान अख्तर और संजय दत्त पर फिल्माया जाने वाला था, वहीं अजय देवगन और निशिकांत कामत इसका निर्देशन करने वाले थे, लेकिन अब ये फिल्म अनिल चौबे के पास चली गई है।

धुरुवंगल पथिनारू

वरुण धवन जल्द ही कार्थिक नरेन के निर्देशन में बनी फिल्म धुरुवंगल पथिनारू के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। इस अपकमिंग रीमेक फिल्म का टाइटल सनकी होने वाला है। वरुण धवन फिल्म में पुलिसवाले का रोल निभाएंगे जिनके साथ परिणीति भी फिल्म का हिस्सा होंगी।