(www.arya-tv.com)भारत-पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर 611 दिनों के बाद बुधवार को फिर खुल गया। पहले दिन इस कॉरीडोर से कुछ VIP और सरकारी अधिकारी करतारपुर साहिब जा रहे हैं। आज जाने वाले कुल 100 अफसरों में केंद्र और पंजाब के 50-50 अफसर शामिल हैं। अफसरों की टीम को विशेष अनुमति के बाद बॉर्डर क्रॉस कराया जाएगा और यह टीम शाम तक लौट आएगी। कल पंजाब के CM सीएम चरणजीत सिंह चन्नी अपनी कैबिनेट के साथ करतारपुर साहिब के दर्शन करने जाएंगे।
करतारपुर गुरुद्वारे के बारे में जानें सब कुछ
आज जाने वाले अधिकारियों के लिए कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगी होने की शर्त रखी गई है। इसके अलावा भी लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। आम श्रद्धालुओं को करतारपुर कॉरीडोर से दर्शन के लिए फिलहाल 8 से 10 दिन तक इंतजार करना होगा। मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने अभी तक करतारपुर कॉरीडोर के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने भी शुरु नहीं किए हैं।
16 मार्च 2020 से करतारपुर साहिब कॉरिडोर के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया था। अब पूरे 1 साल 8 महीनों के बाद भारत के गृह मंत्रालय ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने की अनुमति दी है। एक तरफ गुरुपर्व आने वाला है और भारत सरकार के इस फैसले से सिख संगत में खुशी की लहर है।