HP30B-0001: BJP विधायक दीपराज ने स्कॉर्पियों गाड़ी के लिए 12 लाख रुपये में खरीदा VIP नंबर

# ## National

(www.arya-tv.com)  आधुनिक युग में हर कोई कोई अपनी गाड़ी के लिए वीआईपी नंबर (VIP Number) की चाह रखता था. ऐसे में हिमाचल प्रदेश के लोग भी क्यों पीछे रहें. सूबे में ऑनलाइन ऑक्शन के लिए जरिये अब लोग आसानी से फैंसी नंबर खरीद रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के मंडी (Mandi) जिले के करसोग से भाजपा विधायक दीपराज बांथल (Deep Raj Bhanthal) ने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी के लिए फैंसी नंबर लिया है.

मंडी जिले के करसोग के भाजपा विधायक दीपराज ने साढ़े 12 लाख रुपये खर्च करके एचपी 30बी 0001 फैंसी नंबर खरीदा है.न्यूज18 से बातचीत में विधायक दीपराज ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन प्रकिया में हिस्सा लिया था और नियमों के तहत नंबर खरीदा है. उन्होंने कहा कि उनके पास स्कॉर्पियो गाड़ी है और उसके लिए नंबर लिया गया है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई इस बोली से परिवहन विभाग ने  45 लाख रुपये से अधिक का राजस्व अर्जित किया है. आरएलए सुजानपुर, कुमारसैन, धर्मशाला और करसोग में ऑनलाइन ऑक्सन हुए और फैंसी नबंर्स की बिक्री हुई. बता दें कि दीपराज करसोग से भाजपा विधायक हैं. वह पहली  बार विधायक चुने गए हैं. 34 साल के दीपराज करसोग की पंचायत भंथल के रहने वाले हैं. इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने अपनी डिजिटल सॉफ्टवेयर कंपनी भी बनाई है.

पहले हुआ था विवाद

हिमाचल प्रदेश में बीते साल में ऑनलाइन बोली चर्चा में रही थी, जब एक स्कूटी के नंबर के लिए शिमला के कोटखाई में फर्जी बीड लगाई गई, जो कि एक करोड़ रुपये से ऊपर गई थी. इसके बाद परिवहन विभाग ने ऑनलाइन प्रक्रिया बदली है और अब बोली लगाने से पहले 30 फीसदी राशि जमा करनी पड़ती है. हिमाचल में परिवहन विभाग विभाग ऑनलाइन बोली से अब तक 11 करोड़ रुपये से कमा चुका है.