संकट में कर्नाटक सरकार: सिद्धारमैया का ट्वीट- हमारे विधायकों को डरा रही BJP

# ## National

कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के कुल 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद एचडी कुमारस्वामी की सरकार संकट में है। निर्दलीय विधायक ने भी सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। इसके बाद बीजेपी एक्टिव हो गई है। इस्तीफा देने वाले विधायक अभी मुंबई में हैं।

इस पूरे घटनाक्रम पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने ट्वीट कर सभी विधायकों को इस्तीफा वापस लेने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस कभी भी संविधान का सम्मान नहीं करते हैं। बीजेपी लगातार हमारी सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है।

वहीं कर्नाटक के बागी विधायक आनंद का कहना है कि सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने उनसे बात की है। हालांकि उन्होंने 2 मांगे रखी हैं जब तक वो पूरी नहीं होती तब तक वह इस्तीफा वापस नहीं लेंगे।

कर्नाटक सरकार में मंत्री ज़मीर अहमद खान का कहना है कि जिन 10 विधायकों ने इस्तीफा दिया है उसमें से 6-7 विधायक शाम तक वापस आ जाएंगे।