कर्नाटक में बीते 15 दिनों से जारी गहमागहमी पर गुरुवार को विराम लग सकता है। विधानसभा में आज फ्लोर टेस्ट होना है, इससे साफ हो जाएगा कि एचडी कुमारस्वामी की सरकार बचेगी या नहीं। फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के बाहर धारा 144 लागू कर दी गई है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों एक आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर को बागी विधायकों के इस्तीफे या अयोग्य किए जाने पर फैसला लेने की छूट दे दी थी। कोर्ट ने कहा था कि यह कार्य स्पीकर का है। बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस दावा कर रही है कि उनके पास बहुमत है।
बहरहाल कुमारस्वामी की सरकार का भविष्य 16 बागी विधायक तय करेंगे। अगर बहुमत साबित नहीं हुआ तो कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिर सकती है।