(www.arya-tv.com)करीना कपूर खान और सैफ अली खान बॉलीवुड के बेस्ट कपल्स में से एक हैं। दोनों एक साथ बहुत अच्छे लगते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि करीना, सैफ को लेकर काफी पोजेसिव हैं। दरअसल, सैफ-करीना का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें पूछा गया कि आप दोनों में से ज्यादा पोजेसिव कौन है? इस पर सैफ कहते हैं कि हम दोनों एक दूसरे को बहुत चाहते हैं और हम दोनों ही एक दूसरे के लिए काफी पोजेसिव हैं।
फिर करीना कहती हैं कि जब सैफ किसी खूबसूरत लड़की से बात कर रहे होते हैं तो ऐसे में वह सैफ के लिए काफी पोजेसिव हो जाती हैं।
सैफ से सीखी यह बात
कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में करीना से पूछा गया कि सैफ से उन्होंने क्या सीखा जिसे वह अभी भी फॉलो कर रही हैं तो उन्होंने कहा, ‘सैफ से मैंने एक बेस्ट चीज जो सीखी है वह यह कि हमेशा पैसे, सक्सेस और फेम के पीछे मत भागो। उन्होंने मुझे सिखाया कि पैसे, फेम और सक्सेस से बड़ी कुछ चीजें होती है जैसे कि परिवार, प्यार, शांति और किताबें पढ़ो या घर पर बैठकर परिवार से बात करो, लेकिन काम की बातें नहीं।’