(Vivek sahu)
(www.arya-tv.com) करीना कपूर की चोरी हुई लग्जरी कार एक एंटीक डीलर के पास पाई गई हैl करीना कपूर की लग्जरी गाड़ी चोरी हो गई थीl अब कहा जा रहा है कि यह गाड़ी केरल के एक एंटीक डीलर के पास बरामद की गई हैl एंटीक डीलर का नाम मेंशन मवुनकल हैl
चोरी हुई गाड़ी 2007 की मॉडल फोर्स बॉक्सटर हैl हालांकि करीना कपूर ने अभी तक मामले पर अपना स्पष्टीकरण नहीं दिया हैl न्यूज 18 की खबर के अनुसार लग्जरी गाड़ी चोरी की गई थी और अब इसे पुलिस ने बरामद कर लिया हैl रणधीर कपूर के नाम से पुलिस ने डॉक्यूमेंटेशन किया हैl इसके साथ पुलिस ने एड्रेस हिल रोड, बांद्रा भी लिखा हैl
एंटीक डीलर मेंशन मवुनकल कई कलाकारों को बेवकूफ बना चुके हैंl इसके अलावा उन्होंने राजनेताओं और कई दमदार लोगों को भी लोकल एंटीक चीजें बेची हैl पुलिस ने उनके पास से 20 गाड़ियां बरामद की है और इसमें से एक गाड़ी करीना कपूर की बताई जा रही हैl अब यह गाड़ी अलापुजा जिले के पुलिस स्टेशन में खड़ी की गई हैl
बड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है करीना कपूर जो कि एक सेलिब्रेटि है उनकी कार चोरी हो जाती है तो आम लोगो की तरह हो गई ये बात
मेंशन मवुनकल के अकाउंट में ढाई करोड़ रुपए बरामद हुए हैंl इसके चलते उन पर फेमा के अंतर्गत मामला भी दर्ज किया गया हैl लोगों का मानना है कि यह पैसा नकली एंटीक चीजों के बदले में उन्होंने कमाया हैl चोरी की गाड़ी के मामले की जांच चल रही हैl
करीना कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रही हैl यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की हिंदी में बन रही हैl फिल्म में आमिर खान की भी अहम भूमिका हैl वह जल्द हंसल मेहता और एकता कपूर के साथ भी फिल्म में भी नजर आएंगी। करीना कपूर फिल्म एक्ट्रेस हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती हैl करीना कपूर अक्सर अपने बयानों को लेकर ट्रोल भी होती हैl