ये दो हसीनाएं बनीं ‘द ट्रेटर्स’ की विनर, ट्रॉफी के साथ मिली इतनी मिली प्राइज मनी

# ## Fashion/ Entertainment

फिल्ममेकर करण जौहर के रियलिटी शो द ट्रेटर्स का फिनाले हो चुका है और पहले सीजन को उसका विनर मिल चुका है. बता दें 3 जुलाई को प्राइम वीडियो पर फिनाले एपिसोड प्रसारित किया गया. इस दौरान सोशल मीडिया की दो सेंसेशन का नाम विनर के तौर पर घोषित किया गया.

जी हां, द ट्रेटर्स के पहले सीजन की विनर उर्फी जावेद और निकिता लूथर हैं. इन्हें प्राइज मनी के तौर पर 70.05 लाख रुपए मिला. उर्फी और निकिता ने अपने स्मार्ट गेम से ट्रेटर पूरब झा को मात दे दिया.आपको बता दें हर्ष गुजराल और पूरव झा एक एपिसोड के दौरान जैस्मिन भसिन का मर्डर कर देते हैं.

निकता और उर्फी ने ट्रेटर्स को किया एक्सपोज

ऐसे में फिनाले के दौरान निकिता और उर्फी ट्रेटर्स को एक्सपोज कर देते हैं.शो के फिनाले एपिसोड में मजेदार ट्विस्ट देखने को मिला था. पूरव झा से ये बताने को बोला गया था कि वो इनोसेंट हैं या ट्रेटर. शो के टॉप 4 कंटेस्टेंट थे उर्फी, हर्ष, सुधांशु पांडे और निकिता.हालांकि, बाकी 3 के जरिए सुधांशु को वोट आउट कर दिया गया था.इस शो के दौरान कुछ पार्टिसिपेंट्स को सीक्रेट तौर पर ट्रेटर्स बनाया गया था, जिनका काम था इनोसेंट्स लोगों को खत्म करना. अगर हर ट्रेटर को इनोसेंट्स एलिमिनेट कर देते थे तो उन्हें रिवॉर्ड मिलता था.

अगर एक ट्रेटर बचा होता तो वो शो का विनर बनता. शो में साहिल सलाथिया, करण कुंद्रा, राज कुंद्रा, महीप कौर, रफ्तार सूफी मोतिवाला, मुकेश छाबड़ा, आशीष विद्यार्थी, जन्नत जुबैर, एल्नाज नोरौजी, अपूर्व मुखिजा, जानवी गौर, अंशुला कपूर की एंट्री कंटेस्टेंट के तौर पर हुई थी.

उर्फी और निकिता की हो रही तारीफ

आपको बता दें कि उर्फी जावेद अपने अतरंगी आउटफिट को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. वहीं निकिता की बात करें तो वो पोकर की माहिर खिलाड़ी हैं. पूरे शो में दोनों ने बेहद ही शानदार तरीके से गेम खेला. सोशल मीडिया पर फैंस दोनों की खूब तारीफ कर रहे हैं.