(www.arya-tv.com) प्रबल…यह नाम नई रिवॉल्वर का है। कानपुर की AWPL कंपनी ने इसे तैयार किया है। 18 अगस्त को इसकी लॉचिंग है। यानी हथियारों की दुनिया में एक नया हथियार जुड़ जाएगा। .32 बोर की रिवॉल्वर प्रबल की मारक क्षमता बाकी रिवॉल्वर से दोगुनी से ज्यादा 50 मीटर तक है।
सिर्फ यही नहीं, प्रबल की खासियत इसमें लगे साइड स्विंग सिलेंडर हैं, जो इसे दूसरी रिवॉल्वर से अलग करते हैं। कंपनी का दावा है कि फायर रेंज देश में बनी रिवॉल्वर में अव्वल है। अभी तक जितनी भी रिवॉल्वर मार्केट में हैं उनकी अधिकतम क्षमता 20 मीटर तक ही है।
वेब्ले जैसी खूबियों वाली रिवॉल्वर प्रबल
प्रबल रिवॉल्वर बेहद हल्की है। वजन महज 700 ग्राम है। जबकि इसका ट्रिगर पुल आउट भी काफी आसान है। यानी महिलाएं भी अपनी सुरक्षा के लिए इसे इस्तेमाल कर सकती हैं। कंपनी के निदेशकएके मौर्या ने बताया,”वेब्ले जैसी खूबियोंवालें प्रबल की बुकिंग 18 अगस्त से शुरू हो जाएगी। यह देश की पहली रिवाल्वर है, जिसमें साइड स्विंग सिलेंडर है। जबकि पुरानी रिवॉल्वर में उसे फोल्ड करके बुलेट डालने पड़ते थे।”
AWPL कंपनी को यूरोपियन कंट्री से 600 करोड़ का हथियारों का ऑर्डर मिला है। प्रबल के अलावा कंपनी सारंग तोप, ड्रोन और कार्बाइन भी लॉन्च करेगी।
धनुष, सारंग, प्रबल रिवॉल्वर, प्रदर्शनी में शामिल
आजादी के अमृत महोत्सव पर कानपुर के स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री ग्राउंड में हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इसमें इन हथियारों का दिखाया गया है। प्रदर्शनी में धनुष तोप, सारंग तोप, प्रबल रिवॉल्वर, प्रहार रिवॉल्वर, बेल्टफेड मशीनगन, लाइट मशीनगन, कार्बाइन, होवित्जर बैरल, सुपर रैपिडगन माउंटेड, पिनाक राकेट लांचर, आईएफजी तोप को भी रखा गया है। इसके अलावा, इस एग्जीबिशन में 81, 120 एमएम मोर्टार के गोले भी हैं।