(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर में शस्त्र लाइसेंस से जुड़े कामों और समस्याओं को लेकर अब आपको कलेक्ट्रेट का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. आप ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से अपने शस्त्र लाइसेंस से जुड़े सारे काम करा सकेंगे. कानपुर के जिलाधिकारी ने इसके लिए आदेश जारी किया है कि अब लाइसेंस से जुड़े रिन्यूअल, ट्रांसफर और आवेदन के लिए सारे ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं कर जाएंगे.
कानपुर में है 39 हजार से अधिक लाइसेंस
कानपुर महानगर की बात की जाए तो यहां पर 39 हजार से अधिक लाइसेंस लोगों के पास है. वहीं बीते 5 साल से एक भी नया लाइसेंस नहीं बना है. 2018 में असलहा लाइसेंस फर्जीवाड़ा होने के बाद से नए लाइसेंस का काम रुक गया था. तब से कोई नया लाइसेंस नहीं बना है. इसके साथ ही जो विरासत के लाइसेंस हैं और लाइसेंस ट्रांसफर होने थे, वो भी ट्रांसफर नहीं हो पा रहा है. इसकी शिकायतें लगातार जिलाधिकारी के पास आ रही थी. इसी को देखते हुए उन्होंने अब यह ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निर्देश जारी किया है ताकि लोगों को बार-बार कलेक्ट्रेट का चक्कर ना काटने पड़े और ऑनलाइन आवेदन के जरिए ही उनका काम हो सके.
400 से अधिक ट्रांसफर के लाइसेंस है फसे
कानपुर कलेक्ट्रेट में लगभग 400 लोग लाइसेंस ट्रांसफर कराने के लिए कलेक्ट्रेट का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनका कोई काम नहीं हो रहा है. इसकी शिकायत लगातार जिलाधिकारी से लोग करते आ रहे थे. इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी ने ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकृत करने के लिए निर्देश दिया है. ऑनलाइन माध्यम से ही लाइसेंस से संबंधित कार्यो की स्वीकृति भी दी जाएगी. कानपुर के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब शस्त्र लाइसेंस से जुड़े सारे काम ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे. नए लाइसेंस के लिए आवेदन, रिन्यूअल, ट्रांसफर के लिए आवेदन करना हो या फिर ट्रांसफर के लिए आवेदन करना हो सबके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, ताकि समय से काम का निस्तारण किया जा सके.