शहीद सीओ और एसएसपी दिनेश कुमार में बातचीत, पूछा-दबिश में जाने से क्यों भाग रहा है एसओ

UP

(www.arya-tv.com)कानपुर शूटआउट के रह-रहकर ऑडियो सामने आ रहे हैं। मंगलवार को फिर एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें हो रही बातचीत मुठभेड़ में शहीद हुए सीओ देवेंद्र मिश्रा और तत्कालीन कप्तान दिनेश कुमार पी की बताई जा रही है। ऑडियो मुठभेड़ से पहले का है।

कानपुर में चौबेपुर के बिकरु गांव में दो और तीन जुलाई की आधी रात पुलिस की विकास दुबे से मुठभेड़ हुई थी। ऑडियो मुठभेड़ से पहले हुई सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा और तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार पी के बीच का है। सीओ एसएसपी को फोन पर बता रहे हैं- सर विकास दुबे के यहां पर दबिश देने जा रहा हूं। साहब, एसओ कह रहा था कि बगैर मेरे नहीं जाएगा। मैंने कहा है मैं चल रहा हूं। इस बीच एसएसपी पूछते हैं- विकास दुबे की दबिश में क्यों नहीं जाएगा।

इसका जवाब देते हुए सीओ ने कहा- साहब, कह रहा है कि मेरे बगैर नहीं जाएगा। इसलिए, मैंने कहा ठीक है, मैं चल रहा हूं। साहब, मैं थाने आ गया हूं। अब फोर्स तैयार कर रहे हैं। अपराधी अपराधी होता है, चाहे कोई क्यों ना हो तत्कालीन एसएसपी कहते हैं- रपोक है क्या एसओ। सीओ कहते हैं- सर आप 2 मिनट का टाइम दे दीजिएगा मैं आपको पूरी बात बताऊंगा। इनकी यह तो विकास दुबे के पैर छूते हैं। जवाब देते हुए दिनेश कुमार पी कहते हैं- यह बात आप मुझको गोपनीय रिपोर्ट में भेज दीजिएगा।

इस दौरान शहीद सीओ आगे कप्तान दिनेश कुमार पी को बताते हैं- साहब इसके बारे में बहुत कुछ है। आप 2 मिनट का टाइम दे दीजिएगा। आपको बहुत कुछ बताऊंगा और दिखाऊंगा इनके बारे में और लिखित डॉक्यूमेंट साक्ष्य के साथ भी है तब के कप्तान दिनेश कुमार पी कहते हैं- ठीक है ठीक है बता दीजिएगा।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना क्षेत्र के अंतर्गत 2 व 3 जुलाई की मध्य रात्रि अपराधी विकास दुबे और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई थी। जइसमें अपराधी विकास दुबे के साथियों से मुठभेड़ में सीओ देवेंद्र मिश्रा के साथ अन्य कई पुलिसकर्मियों शहीद हो गए थे और कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे।