कानपुर: जीन्स-टीशर्ट और चप्पल पहनकर कार्यालय नहीं आ सकेंगे नगर निगम कर्मचारी, बैठक कर नगर आयुक्त ने दिए निर्देश

# ## Kanpur Zone

नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय ने बुधवार को नगर निगम में काम-काज संभाल लिया। अधिकारियों के साथ पहली बैठक कर उन्होंने नगर निगम में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों पर जीन्स-टी शर्ट और चप्पल पहनकर आने पर रोक लगा दी। इसके साथ ही उन्होंने दीपावली को लेकर सफाई, लाइटिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने और पैचवर्क करने के निर्देश भी दिए।इससे पहले सुबह पद ज्वाइन करने पहुंचे नगर आयुक्त ने नगर निगम परिसर में बने राधा कृष्ण मंदिर में दर्शन किया। इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर परिसर में पान खाकर काम करने और बात चीत करने पर रोक लगा दी। उन्होंने कहा की सभी विभाग अपना प्रजेंटेशन बनाएंगे और प्रस्तुत करेंगे उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए की मीटिंग शुरू होने के बाद क़ोई भी अधिकारी अंदर नहीं आएगा।