हाथ जोड़कर खड़ी MLA नसीम सोलंकी से बोली मेयर- बहू एक सेकेंड का भी टाइम नहीं दूंगी,

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर से शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे सपा की नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी से कहती हैं- बहू मैं एक सेकेंड का भी समय नहीं दूंगी, तुम घर जाओ “. आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला. हालांकि भाजपा मेयर और सपा विधायिका के बीच इस सास-बहू का वाद-विवाद सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.

आपको बता दें कि कानपुर में सीसामऊ नाले की टूटी स्लैब से पानी में गिरकर मासूम की मौत हो गई थी. आज महापौर प्रमिला पांडेय सुबह 10 बजे नगर निगम की टीम को लेकर बूचड़खाना बजरिया पहुंची और नाले के ऊपर अवैध निर्माण को तुरंत हटाने का आदेश दिया. सीसामऊ नाले से अतिक्रमण हटाने के लिये बुलडोजर लगा दिए गए. इस बीच अवैध निर्माण गिरता देख लोगों ने विरोध शुरू कर दिया और दस्ते को चारों तरफ से घेर लिया. इसी बीच सपा विधायक नसीम सोलंकी भी बूचड़खाना बजरिया पहुंच गई.

बीच सड़क पर सास-बहू की तकरार

सपा विधायक नसीम सोलंकी महापौर से कहा कि यह लोग यहां कई सालों से रह रहे हैं. इन लोगों को  एक हफ्ते का समय दे दीजिए. इस पर महापौर प्रमिला पांडे ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि “बहू मैं एक सेकेंड का भी समय नहीं दूंगी और सभी अवैध निर्माण गिरेंगे, तुमको खड़ा होना हो, तो खड़े हो जाओ और कहीं गलत लगता है, तो मुझे बताओ”. महापौर प्रमिला पांडे द्वारा नसीम सोलंकी को बहू कहने के बाद वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है.

महापौर ने नहीं दिया कोई समय
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं किस प्रकार से खुद महापौर सिर पर हेलमेट लगाकर बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी. वहीं जब सपा विधायक नसीम सोलंकी वहां पहुंची तो महापौर ने उनसे कहा कि ” बहू तुम यहां से चली जाओ, मैं एक सेकेंड का समय नहीं दूंगी, तुम यहां रहोगी तो यह लोग दबाव बनाने की कोशिश करेंगे. इसके बाद दोनों की बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.