नाले में पड़ा मिला पुलिसकर्मी का शव, नोच रहे थे आवारा जानवर

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) शहर में बढ़ रहे क्राइम के ग्राफ को कम करने की कवायद में शहर की पुलिस जद्दोजहद कर रही है. कभी बढ़ती हुई वारदात तो कभी गर्मी से सड़कों पर मिल रहे अज्ञात शवों ने कानपुर पुलिस को हैरान कर रखा है. कानपुर में एक पुलिसकर्मी का शव नाले में पड़ा मिला, जिससे पूरा इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस कर्मी का शव नाले में मिलने से कई सवाल खड़े हो गए हैं. अज्ञात शव के सुबह मिलने पर पुलिस सामान्य औपचारिकता कर रहे थी लेकिन शिनाख्त के दोर्ण जब इस बात की पुष्टि हुई कि अज्ञात शव एक पुलिसकर्मी का ही तो मामला बदल गया. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट मौत की वजह का पर्दा उठेगा.

कानपुर शहर के थाना  क्षेत्र फीलखाना अंतर्गत एक नाले में सुबह पुलिस को अज्ञात शव के मिलने की सूचना मिली, जिसे आवारा जानवर नोच रहे थे. पुलिस ने इस अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के लिए औपचारिकता पूरी की. लेकिन देर रात इस अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई. जब शिनाख्त अज्ञात शव की हुई तो पता चला की ये शव एक  पुलिसकर्मी का है. जिसके बाद पूरे महकमे में चर्चा का विषय बन गया साथ ही मीडिया के लिए खबर, थाना फीलखाना में मिला अज्ञात शव अब अपनी पहचाना बता चुका था. ये कानपुर पुलिस लाइन में तैनात एक दीवान खेमचंद्र था जिसका शव नाले में पड़ा मिला, जिसे आवारा जानवर नोच रहे थे .

क्या बोले डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार
वहीं डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि सुबह एक अज्ञात शव नाले मेंपड़ा मिला था और उसे आवारा जानवर खींच रहे थे. लेकिन शव की पहचान पुलिस लाइन में तैनात दीवान खेमचंद्र के रूप में हुई स्थानीय लोगों की माने तो दीवान खेत चंद्र सुबह से ही शराब पी लेते थे और आज सुबह लगभग 5 बजे उन्हे सीसीटीवी  कैमरों में सड़क पर जाते हुए देखा गया. जिसके बाद कैमरे को जद से जब वो बाहर निकला गए तो उनकी कोई जानकारी नहीं मिली. स्थानीय एक रिक्शा चालक ने उन्हें पहचान लिया और अब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फिलहाल ये हादसा है या कोई साजिश जिसमे पुलिस कर्मी की मौत हुई है. इसका राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलेगा. लेकिन सवाल मौत की वजह पर टिका हुआ है.