टोल पर जाम व विवाद न हो, पुलिस कर्मी किए गए तैनात अब वही बन रहे समस्या

Kanpur Zone UP

कानपुर देहात।(www.arya-tv.com) बारा टोल प्लाजा पर बढ़ती अव्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे ताकि किसी प्रकार के विवाद व जाम के दौरान होने वाली अव्यवस्था में स्थिति पर नियंत्रण कर सकें, लेकिन जिन्हें सुरक्षा की जिम्मा सौंपा गया वही टोल पर अव्यवस्था का कारण बनने लगे। इससे टोल प्रबंधन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कैशलेस व्यवस्था को प्रभावी बनाने के साथ ही वाहन स्वामियों को जाम, ईधन की बचत व प्रदूषणरहित वातावरण देने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से सभी वाहनों को फास्टैग करने के निर्देश जारी किए गए थे। करीब एक माह होने के बाद भी बारा टोल प्लाजा पर व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हो सकी हैं। इससे यहां से गुजरने वाले वाहन स्वामियों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

बारा टोल प्लाजा पर बढ़ती अव्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे। बारा टोल प्लाजा प्रबंधन ने पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि सुरक्षा के लिए लगे पुलिस कर्मी ही निश्शुल्क गाड़ी निकालने का दबाव बनाते हैं। गत दिवस यहां तैनात पुलिस कर्मी ने जबरदस्ती एंबुलेंस लेन से गाड़ी निकलवा दी। विरोध किया तो प्रभाव की धौंस दिखाई।

टोल प्रबंधन ने बताया कि जब पुलिस कर्मी से बात की गई तो उसने मित्र की गाड़ी होने की बात बताई। वहीं यह भी कहा कि यहां रहने पर क्या इतना भी नहीं हो सकता? टोल प्रबंधन की ओर से जब मोबाइल पर बोलने व लिखकर कहने की बात कही गई तो वह मुकर गया साथ ही यह भी धौंस दिखाई कि टोल कर्मी इतने योग्य हैं तो हम लोगों को सुरक्षा के लिए क्यों बुलाया।