(www.arya-tv.com) कानपुर में पुलिस थाने में एक युवक की मौत मामले में थर्ड डिग्री देने के आरोपों के साथ गुस्साएं लोगों ने हंगामा किया। 8 घंटे तक थाने का घेराव होने के बाद 10 थानों का पुलिस बल और पीएसी मंगवानी पड़ी। परिजनों ने हनुमंत विहार चौकी इंचार्ज और प्लॉट पर कब्जा करने वाली प्रीती समेत 5 के खिलाफ मारपीट करके हत्या का आरोप लगाया। परिजनों का कहना था कि अगर पुलिस पक्ष सही है, तो सबूत दिखाए।
बुधवार देर रात 1:30 बजे एफआईआर की सहमति बनने के बाद परिजनों ने थाने का घेराव व हंगामा खत्म किया। हालांकि, मरने वाले दिनेश भदौरिया के घर से लेकर हनुमंत विहार थाने तक भारी फोर्स तैनात है। आज पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया जाएगा।
कोर्ट का आदेश, चौकी इंचार्ज नहीं बनाने दे रहा था मकान
सचेंडी थाना क्षेत्र के सीढ़ी इटारा गांव के रहने वाले सौरभ भदौरिया ने बताया कि 20 साल पहले उनके भाई दिनेश भदौरिया (40) ने 200 गज का प्लॉट खरीदा था। छह महीने पहले प्रीती वर्मा नाम की दबंग महिला ने प्लॉट पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे कब्जा कर लिया। प्लॉट निर्माण का काम रुकवाने के साथ ही पूरे परिवार पर एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भिजवा दिया था।
मामला कोर्ट तक पहुंचा और कोर्ट ने भी दस्तावेजों के आधार पर प्लॉट पर निर्माण कराने का आदेश दिया, लेकिन दबंग महिला चौकी इंचार्ज अशोक यादव से साठगांठ करके निर्माण नहीं कराने दे रही थी। कोर्ट के आदेश के बाद प्लॉट पर निर्माण कराने के दौरान ही बुधवार को दोबारा प्रीती ने झगड़ा किया था।
इसके बाद गल्ला मंडी चौकी इंचार्ज अशोक यादव ने दिनेश भदौरिया को चौकी में बुलाया था। इस दौरान चौकी में दिनेश की हालत बिगड़ी और फिर उनकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस और प्रीती हत्या का आरोप लगाकर हनुमंत विहार थाने का घेराव किया। सैकड़ों लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने के साथ ही भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
देर रात 1:30 बजे मृतक के पिता लाखन सिंह भदौरिया की तहरीर पर गल्लामंडी चौकी इंचार्ज अशोक यादव, प्लॉट पर कब्जा करने वाली प्रीति वर्मा समेत 5 लोगों के खिलाफ हत्या समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की तब जाकर हंगामा शांत हुआ।
दबंग महिला कुर्सी पर बैठी रही, दिनेश को खड़ा करके किया जलील
दिनेश भदौरिया की मौत के बाद परिजनों के हाथ एक फोटो लगा। इसमें आरोपी महिला प्रीती वर्मा चौकी इंचार्ज के बगल कुर्सी पर बैठी है। जबकि प्लॉट मालिक दिनेश को चौकी में खड़ा करके जलील किया जा रहा था। यह फोटो सामने आने के बाद परिवार के लोग और भड़क गए। पुलिस पर महिला से मिलीभगत और भूमाफिया का साथ देने का आरोप लगाया।