(www.arya-tv.com) कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बगही की रहने वाली एक युवती ने पुलिस के काॅन्स्टेबल से परेशान होकर जहर खा लिया। युवती की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर हाॅस्पिटल पहुंचे। फिलहाल उसकी हालत नाजुक है। वहीं घटना के बाद सिपाही और उसके भाई घर से फरार हो गए हैं। वहीं पुलिस ने बताया कि युवती और सिपाही के बीच घर को लेकर कोई पुराना विवाद चल रहा है।
कानपुर पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत लेकर पहुंची युवती की बहन ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला युवक अंकित स्वयं को पुलिस में बताता है। उसके दो छोटे भाई अमन और काकू छोटी बहन से पिछले 4 महीने से छेड़खानी कर रहे हैं। घर से निकलते समय और छेड़खानी करते हैं और अभद्र टिप्पणियां भी करते हैं। पीड़ित की बड़ी बहन ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि जब वे मामले की शिकायत करने बाबूपुरवा थाने पहुंचे तो दारोगा ने धमकाया और गंदी गालियां दी।
रेप की धमकी देता था सिपाही
बता दें कि पीड़ित युवती के पिता मजदूरी करते हैं। मां की 3 साल पहले मृत्यु हो चुकी है। घर में लड़की को अकेली पाकर ये लोग आए दिन उसके गलत व्यवहार करते हैं। इतना ही पुलिस में शिकायत करने पर रेप की धमकी देते थे। ऐसे में युवती ने परेशान होकर जहर खाकर जान देने का प्रयास किया।
मकान को लेकर चल रहा है विवाद
वहीं इस मामले में बाबूपुरवा एसीपी ने बताया कि सिपाही, युवती से मकान खाली करने को कह रहा है। इसी को लेकर दोनों में विवाद चल रहा है। ऐसे में जब युवती थाने पहुंची तो दोनों सिपाही और उसके भाई के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है।