कानपुर।(www.arya-tv.com) आने वाले दिनों में संभव है कि होमगार्डों के हाथ में ऐसा डंडा हो, जो उनकी हाजिरी दर्ज कर ले। वे कहां ड्यूटी कर रहे हैं, यह भी बता दे। होमगार्डों की निगरानी करने वाला यह स्मार्ट डंडा बदमाशों को जोर का झटका भी देने में सक्षम है।
जी हां खास तरह के इस डंडे को कानपुर की हंस एनर्जी कंपनी ने तैयार किया है। लखनऊ में हुए डिफेंस एक्स्पो में यह डंडा काफी चर्चा में रहा था। पुलिस इसका प्राइमरी ट्रायल कर रही है, वहीं महानिदेशक होमगार्ड ने भी कंपनी से संपर्क किया है। जल्द ही इस संबंध में करार हो सकता है।
कंपनी ने इस डंडे को स्मार्ट बेटन नाम दिया है। असल में यह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जिसमें हत्थे को छोड़कर पूरे हिस्से में विद्युत सुचालक धातु के साथ पॉलीमर का प्रयोग किया गया है। हत्थे में बायोमीट्रिक डिवाइस और जीपीएस लगाई गई है।
जैसे ही व्यक्ति डंडे को हाथ में लेगा, क्षेत्र और उसकी सूचना सर्वर पर पहुंच जाएगी। यानी जिसके हाथ में डंडा होगा, उसकी हाजिरी लग जाएगी और यह भी पता लग जाएगा कि वह कहां ड्यूटी कर रहा है। ड्यूटी स्थान से हटने या छोडऩे पर स्मार्ट डंडा यह सूचना भी कंट्रोल रूम तक पहुंचा देगा।