कानपुर।(www.arya-tv.com) ग्रीनपार्क में शुक्रवार से तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के बीच शुरू होने वाला रणजी मुकाबले का पहला दिन देर रात हुई झमाझम बारिश में धुल गया। तीन बार निरीक्षण करने के बाद आउटफील्ड गीली होने के कारण मैच रेफरी ने पहले दिन मैच को रद करने की घोषणा की। गुरुवार को बारिश होने के बाद रात से ही आशंका जताई जा रही थी कि पहले दिन का खेल नहीं हो पाएगा।
सुबह मैच रेफरी अजय वर्मा और पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने ग्रीनपार्क मैदान का मुआयना किया तो मैदान काफी गीला था। मैच न होने की स्थिति पर खिलाडिय़ों को वापस होटल भेज दिया गया। तमिलनाडु के कप्तान विजय शंकर ने काफी देर मैदान का साथी खिलाडिय़ों के साथ मुआयना किया। वहीं उत्तर प्रदेश के कप्तान अंकित राजपूत कोच सुनील जोशी के साथ मैच शुरू होने की उम्मीद में आउटफील्ड पर काफी देर तक खड़े रहे।
मैच रेफरी और अंपायर ने सुबह सबसे पहले 9.30 बजे निरीक्षण किया तो दो घंटे तक इंतजार करने के लिए कहा। पूर्वाह्न 11.30 बजे और अंतिम निरीक्षण 12.10 बजे करने के बाद मैदान की आउटफील्ड काफी गीली होने के कारण आखिरकार मैच न होने का फैसला लिया। अब दूसरे दिन का खेल मौसम के रुख पर निर्भर करेगा।