यूपी और हरियाणा के सीएम को जान से मारने की धमकी देने वालें को पुलिस ने दबोचा, कई चौंकाने वाली बाते

Kanpur Zone UP

कानपुर।(www.arya-tv.com) त्तर प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देने का मैसेज भेजने वाले तक आखिर पुलिस पहुंच गई। एटीएस और क्राइम ब्रांच की टीम ने शहर के कृष्णा नगर इलाके से गिरफ्तार किया है। उसके बारे में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। उसने चकेरी के दो छात्रों के मोबाइल फोन पर धमकी वाला मैसेज भेजकर सनसनी फैला दी थी। दोनों छात्रों ने एसएसपी से शिकायत करते हुए मैसेज के बारे में जानकारी दी थी। मामला गंभीर देखकर एटीएस और क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया था।

जाने क्या है पूरी खबर

बीते 3 दिसंबर को कृष्णानगर निवासी छात्र अर्पित त्रिपाठी और पटेलनगर निवासी अंबरीष शुक्ल के मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से एक जैसा मैसेज आया था। इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री को जाने से मारने की धमकी लिखी थी। यह मैसेज पढऩे के बाद दोनों छात्र घबरा गए थे और परिजनों को जानकारी दी थी। इसके बाद परिजनों के साथ एसएसपी के पास पहुंचे छात्रों ने शिकायत की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने एटीएस, क्राइम ब्रांच और एसटीएफ को मैसेज भेजने वाले की गिरफ्तारी के लिए लगाया था।

एटीएस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मोबाइल नंबर के आधार पर जांच के बाद धमकी का मैसेज भेजने वाले युवक का पता लगाया। रविवार को टीम ने कृष्णा नगर में रहने वाले आरोपित हिमांशु मौर्य को गिरफ्तार कर लिया। जब उससे पूछताछ शुरू की गई तो उसने खुद को मानसिक रूप से बीमार बताया। उसके बारे में जब जानकारी जुटाई गई तो पुलिस भी शातिर दिमाग को लेकर हैरान रह गई। नागर जी इंटर कॉलेज के पास रहने वाला हिमांशु ने सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से एमकॉम किया है। उसे हरियाणा की पंचकूला पुलिस भी पहले गिरफ्तार कर चुकी है।