बच्चों को बंधक बनाने वाले दंपति की बेटी को आईपीएस बनाएंगे आईजी

## Kanpur Zone UP

फर्रुखाबाद। कानपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) मोहित अग्रवाल ने एक अनाथ बेटी की परवरिश का जिम्मा लिया है। यह बेटी भी उन 23 बच्चियों में शामिल थी जिन्हें फर्रुखाबाद में पिछले दिनों बर्थडे पार्टी के नाम पर बुलाकर बंधक बना लिया गया था। बंधक बनाने वाले आरोपी दंपती सुभाष बाथम व रूबी की सालभर की अनाथ बेटी गौरी की परवरिश की जिम्मेदारी खुद आई ने ले ली है।

क्या था पूरा मामला
30 जनवरी की रात करीब 10 घंटे के अभियान के बाद पुलिस ने सुभाष का एनकाउंटर कर दिया था, जबकि उसकी पत्नी की गुस्साए ग्रामीणों ने पीट पीटकर हत्या कर दी थी। आईजी ने कहा- मैं बच्ची की शिक्षा का पूरा खर्च उठाऊंगा। उसे अपनी ही तरह आईपीएस अधिकारी बनते हुए देखना चाहता हूं।

अभी महिला सिपाही कर रही देखभाल

आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा- इस अनाथ बच्ची गौरी की मासूमियत देखकर पुलिस विभाग का दिल पसीज गया है। बच्ची को फिलहाल हमने फर्रूखाबाद की एक महिला पुलिस कर्मचारी रजनी के पास रखा है। उसकी अच्छी देखभाल हो रही है। कहा, मेरी ख्वाहिश है कि बच्ची को मैं अपनी तरह एक आईपीएस अफसर बनाऊं। मैं बैंक में एक खाता खुलवा रहा हूं, जिसमें मैं हमेशा पैसे डालता रहूंगा ताकि गौरी की शिक्षा और परवरिश में कोई दिक्कत ना आए।

अग्रवाल ने कहा कि गौरी को गोद लेने के लिए देश-विदेश से कई लोगों ने संपर्क किया है। लेकिन हम पूरी जांच और कानूनी प्रक्रिया पूरी किए बगैर उसे किसी को नहीं दे सकते हैं। अगर कोई परिवार उसे गोद लेता भी है तो मैं उसकी परवरिश पर व्यक्तिगत रूप से नजर रखूंगा। अग्रवाल ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि इस बच्ची को पुलिस में कार्यरत कोई दम्पत्ति गोद लें ले ताकि उसे बेहतर परवरिश मिल सके।