(www.arya-tv.com) यूपी के कन्नौज में लगातार 15 घंटे से हो रही है. बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह से अस्त- व्यस्त करके रख दिया है. वहीं जिला मुख्यालय में अधिकतर सरकारी कार्यालय में पानी भर गया है. डीएम आवास के पास बने वन विभाग कार्यालय पूरी तरह से जलमग्न होकर तालाब में तब्दील हो गया है. आलम यह है कि यहां पर रहने वाले कर्मचारियों के कमरों में भी पानी भर गया है. जिसके चलते सुरक्षित स्थान की तरफ निकल रहे हैं.
बारिश के चलते शहर की बिजली है गुल
वन विभाग कार्यालय आने वाले कर्मचारी जान जोखिम में डालकर पहुंचने को मजबूर हैं. वहीं जिला मुख्यालय में सुबह से बिजली नहीं है. जिसके चलते तमाम कारेाबार ठप पड़ गया है. लगातार बारिश से पूरे जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सरकारी कार्यालय जलमग्न हो गए हैं, वहीं बारिश के चलते लोगों के आवागमन में भी समस्याएं हो रही है. बारिश भी ऐसी जो की एक मिनट भी रूकने का नाम नहीं ले रही है. रात से शुरू हुई बारिश लगातार होती रही. जल जमाव के चलते कई जगह पेड़ गिए गए हैं, जिसके चलते बिजली भी बाधित है.
वन विभाग के चौकीदार प्रकाश ने लोकल 18 को बताया कि यहां पर 3 साल से तैनात हैं और ऐसी बारिश से पहली बार पाला पड़ा है. कमरों के अंदर तक पानी भर गया है, जिस कारण अब यहां से आना-जाना भी मुश्किल हो रहा है. वन विभाग का एक कार्यालय थोड़ा सा नीचे में है और पास में बड़ा सा तालाब है. जिस कारण यहां पर पानी भर गया है, कई कर्मचारी सुरक्षित स्थान पर भी जा रहे हैं.