ब्रिटेन की राजधानी लंदन में 4 से 6 नवम्बर तक होने वाले ‘वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट’ (डब्लूटीएम) में कन्नौज का इत्र महकेगा तो बुद्ध के संदेश उत्तर प्रदेश की पहचान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट में यूपी टूरिज्म के स्टॉल पर कन्नौज की इत्र विरासत, प्रयागराज-अयोध्या-काशी का स्पिरिचुअल ट्रायंगल, ताजमहल, अयोध्या श्रीराम मंदिर, बौद्ध सर्किट और अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों का प्रदर्शन किया जाएगा।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि डब्लूटीएम पर्यटन उद्योग की दिशा तय करता है। उप्र. अपनी सांस्कृतिक विविधता, आध्यात्मिक विरासत और पर्यटन संभावनाओं के माध्यम से विश्व पर्यटन मानचित्र पर मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश भगवान बुद्ध से जुड़े छह पवित्र स्थल सारनाथ, कुशीनगर, संकिसा, कपिलवस्तु, कौशांबी और श्रावस्ती हैं। इन स्थलों को जोड़ने वाला ‘बौद्ध सर्किट’ अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए ‘बोधि यात्रा’ का मार्ग प्रशस्त करता है, जिसे डब्ल्यूटीएम में प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि कन्नौज का इत्र उत्तर प्रदेश की प्राचीन सुगंध कला की पहचान है। जब यह खुशबू लंदन में फैलेगी, तो प्रदेश की सांस्कृतिक समृद्धि और कारीगरों की कला को वैश्विक पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय आयोजन न केवल निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ाते हैं, बल्कि उत्तर प्रदेश को वैश्विक पर्यटन का केंद्र बनाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
