(www.arya-tv.com) कन्नौज. ‘मैं गुमनाम सा आशिक हूं मेरा कोई आशियाना नहीं, कुछ लोग पागल कहते हैं कुछ लोग शायर कहते हैं, पर मेरा कोई दीवाना नहीं’… इस शायरी को तो खूब सुना होगा लेकिन इस शायरी का असली मतलब यूपी के एक गुमनाम आशिक ने बताया है. जी हां यूपी के कन्नौज में एक गुमनाम आशिक का अनोखा मामला सामने आया है, जहां उसके चर्चे प्यार के अनोखे इजहार की वजह से हो रहे हैं. हुआ कुछ ऐसा यहां एक युवक ने शहर के बीचोबीच होर्डिंग लगवाकर लड़की से प्यार का इजहार किया. आइए जानते हैं पूरा मामला.
इत्रनगरी कन्नौज में आज सुबह-सुबह उस वक़्त हंगामा मच गया जब एक गुमनाम आशिक ने शहर के कई इलाकों में बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगवाकर अपने प्यार का इजहार किया जिसके बाद इस मोहब्बत के चर्चे पूरे शहर में हैं. सोशल मीडिया पर भी ये होर्डिंग तेजी से वायरल हो रही है. हालांकि पुलिस ने होर्डिंग उतरवाकर लगवाने वाले कि खोज शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के जरिये भी पुलिस शहर के बीचोबीच विशालकाय होर्डिंग लगवाने वाले गुमनाम आशिक को पहचानने की कोशिश कर रही है.
होर्डिंग में क्या लिखा था?
शख्स ने होर्डिंग में इंगलिश में लिखा है कि I am all yours since i met at first sight with you i promise to be beside you till my last breath no matter” इसका मतलब यह है जब से मैं आपसे पहली नजर में मिला हूं तब से मैं आपका हूं, मैं वादा करता हूं कि मैं अपनी आखिरी सांस तक आपके साथ रहूंगा, चाहे कुछ भी हो’.
सोशल मीडिया पर हो रही वायरल
कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के मकरंदनगर रोड पर सीएमओ ऑफिस के पास गुमनाम आशिक ने विशालकाय होर्डिंग रात के अंधेरे में लगाया है. सुबह जब राहगीर सड़क से निकले तो होर्डिंग देखकर रुक गए. कई ने तो होर्डिंग का फोटो खींच सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिले में गुमनाम आशिक का अनोखा इजहारे मोहब्बत वाला होर्डिंग तेजी से ट्रेंड कर रहा है और यूजर इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.