बॉलीवुड एक्टर्स कंगना रनौत ने एक बार फिर बॉलिवुड में परिवारवाद पर हमला बोला है। कंगना ने कहा कि बॉलीवुड बाहरी लोगों के लिए सुरक्षित क्यों नहीं? यहां बाहर से आने वाले लोगों के साथ दुर्व्यवहार क्यों होता है। सुशांत सिंह राजपूत मामले में कंगना रनौत ने कहा कि सुशांत के पोस्ट पर बात होनी चाहिए। कंगना ने कहा कि नेपोटिज्म पर बात क्यों नहीं हो रही।
कंगना ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि बॉलीवुड में बाहर से आने वाले लोग आखिर सुरक्षित क्यों नहीं। इसको लेकर चर्चा होनी चाहिए। क्या बॉलीवुड चंद लोगों के परिवार से ही चलता रहेगा। क्या यहां अन्य कलाकारों की एंट्री नहीं होने दी जाएगी।